गूगल ने अक्टूबर 2019 में अपने पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL स्मार्टफोन के साथ पहला ट्रू वायरलेस ईयरफोन पिक्सल बड्स 2 पेश किया था। ऐसे में अब इस वायरलेस ईयरफोन की बिक्री शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को थर्ड पार्टी स्टोर पर लिस्टेड करते हुए इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत 179 डॉलर (करीब 12,800 रुपए) है। इसकी बिक्री भारत में कब की जाएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
लिस्टेड करके अन-लिस्टेड किया
गूगल पिक्सल बड्स 2 को ई-कॉमर्स वेबसाइट B&H फोटो पर लिस्टेड किया गया था। इसकी कीमत 179 डॉलर थी और कलर क्लियरली व्हाइट था। यहां पर इस प्रोडक्ट को प्री-बुक करने का ऑप्शन आ रहा था। हालांकि, इसकी शिपिंग के बारे में किसी तरह की डिटेल नहीं दी गई थी। हालांकि, अब इस प्रोडक्ट को अन-लिस्टेड कर दिया गया है।
गूगल के नए पिक्सल बड्स 2, 2017 में लॉन्च हुए पिक्सल बड्स का अपग्रेड वर्जन है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। गूगल का कहना है कि नए बड्स सिंगल चार्जिंग पर 5 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं, केसिंग की मदद से इसे 24 घंटे तक बैकअप ले सकते हैं। ये ईयर बड्स गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं।